IPL Auction 2021: Arjun Tendulkar Thanks the MI after being bought in the Auction |वनइंडिया हिन्दी

2021-02-19 1

Sachin Tendulkar's son Arjun thanked the Mumbai Indians team management and franchise officials for picking him up in the IPL Auction 2021 in Chennai on Thursday. Arjun Tendulkar, the 21-year-old left-arm pacer, was bought by the defending IPL champions Mumbai Indians for Rs 20 lakh in the auction.

आईपीएल की नीलामी में पहली बार सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जून तेंदुलकर ने हिस्सा लिया और उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने बेस प्राइस यानि 20 लाख रुपए में खरीदा। मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल होने के बाद अर्जुन तेंदुलकर टीम की ओर से खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। अर्जुन तेंदुलकर का कहना है कि वह मुंबई इंडियंस टीम के बहुत बड़े फैन हैं और वह टीम की ओर से खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

#IPLAuction2021 #ArjunTendulkar #MumbaiIndians